बलिया भाजपा ने सपा पर लगाया जिला पंचायत सदस्यों को बंधक बनाने का आरोप

बलिया.जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सियासी घमासान जारी है, इस बीच बलिया भाजपा ने आरोप लगाया है कि समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जिले में निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों को बंधक बना लिया है और उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है.

भारतीय जनता पार्टी के बलिया जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने इस संबंध में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन भी सौपा. बताते चलें कि 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होना है.

ज्ञापन मे लिखा गया है कि सपा के प्रत्याशी आनन्द चौधरी ,पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी व नारद राय,सपा प्रत्याशी के चाचा दिनेश चौधरी एंव उनके समर्थकों द्वारा दर्जनों जिलापंचायत सदस्यों को अपने घर पर बैठक के बहाने बुला कर बन्धक बना लिया और कांग्रेस शासित प्रदेशों राजस्थान व छत्तीसगढ़ में कैद करके रखा है.

आरोप है की सदस्यों के मोबाइल फोन भी छीन लिए गए है जिससे उनका किसी से संपर्क नहीं हो रहा है.लिखा है कि सदस्यों पर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में सपा को वोट देने के लिए सामाजिक व मानसिक दबाव बनाया जा रहा है.यही नहीं उन लोगों को शारीरक रुप से प्रताणित भी किया जा रहा है.

भाजपा का दावा है कि सदस्यों को प्रताड़ित किए जाने की पुष्टि बन्धन से किसी तरह भाग कर आए सदस्यों द्वारा मीडिया से बातचीत में हुई है. कुछ सदस्यों के परिजनों द्वारा पुलिस को तहरीर भी दी गई है लेकिन पुलिस द्वारा न तो मुकदमा कायम किया जा रहा है न ही बन्धक सदस्यों को बरामद किया जा रहा है.

सपा प्रत्याशी के पिता अपनी अकूत धन संम्पत्ति व दबंगई के बल पर उक्त चुनाव मे किसी भी स्तर पर जा सकते है. उक्त अराजकता के चलते सदस्यों मे भय का माहौल व्याप्त है.उक्त घटनाक्रम जनपद के लिए चिन्तनीय है.पुलिस प्रशासन अगर कार्यवाही नहीं करती है तो हम लोग लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेंगे.कहा कि बन्धक सदस्यों को बारह घण्टे मे उनके परिजनो को सुपुर्द किया जाय.साथ ही घटना को अंजम देने वाले लोगो पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जाय.

इस मौके पर विनोद शंकर दुवे,प्रदीप सिंह, सुनिता श्रीवास्तव, संजय मिश्र,रंजना राय,सुरेंद्र सिंह, अरुण सिंह बन्टू,संतोष कुमार सिंह, अश्विनी सिंह, आशिष सिंह, राजेश सिंह, पंकज सिंह ,रवीश राय आदि लोग थे.
(बलिया से पंकज कुमार सिंह की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’