बेल्थरारोड. स्थानीय सीयर ब्लॉक परिसर में हर साल बारिश के मौसम में जल जमाव हो जाता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इससे निजात पाने के लिए ब्लॉक परिसर के पानी की निकासी के लिए दो पोखरों तक नाली बनाई जा रही है।
इससे ब्लॉक परिसर में जमा होने वाला बारिश का पानी निकल जाएगा और पोखरों के जरिए यह भूमिगत जल स्तर को रीचार्ज भी करेगा। पोखरों को कनेक्ट करने के लिए करीब 200 मीटर लम्बे नाले का निर्माण क्षेत्र पंचायत निधि से कराया जा रहा है।
बीडीओ गजेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि इसके अलावे परिसर में 10 अदद सोख्ता गड्ढो का भी अलग से निर्माण कराया जा रहा है। इस प्रकार भविष्य में वर्षा के जल जमाव से मुक्ति मिल सकेगी। मनरेगा से एक पोखरे का निर्माण पूर्ण हो चुका है तथा दूसरे का जारी है।
(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)