15-15 हजार के इनामी 8 वॉन्टेड तस्कर पकड़े गए

सिकंदरपुर पुलिस ने गो तस्करी में वांछित 8 तस्करों समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें आठ पर 15-15 हजार रुपये का ईनाम घोषित था. पुलिस ने सभी तस्करों का चालान कर दिया.

इस बारे में एसपी डा. विपिन ताडा ने बताया कि शनिवार को सिकंदरपुर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह की टीम ने गोवध निवारण अधिनियम और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम में वांछित चल रहे 15-15 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी शेख फैयाज पुत्र ताज मुहम्मद, टुनटुन खां पुत्र स्व. नईम खां, मुन्ना खां पुत्र नईम खां, सलीम उर्फ बुलेट पुत्र मुन्ना खां, सद्दाम पुत्र मुन्ना खां, शेख फिरोज पुत्र शेख दरोगा (सभी निवासी बसारिखपुर, सिकंदरपुर), सुनील गुप्ता पुत्र स्व. चन्द्रशेखर प्रसाद (निवासी रक्शा डैनिया, पकड़ी), जोगेन्द्र गुप्ता पुत्र स्व. विदेशी (निवासी सहुलाई, पकड़ी) व राकेश गुप्ता पुत्र स्व. सुरेश गुप्ता (निवासी इन्दासो नगरा) को बसारिखपुर बड़ी मस्जिद के पास से गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह के अलावा एसआई औरंगजेब खां, हेड कांस्टेबल चन्द्रशेखर यादव व विनोद यादव, कां. आनन्द यादव, कुलदीप वर्मा, विजय कुमार यादव, संजय कुमार, हृदय प्रसाद शामिल रहे.

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE