पत्नी को जिताने के लिए फर्जी मतपत्र डलवाने का आरोप, सफाईकर्मी पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

ubhao thana

बेल्थरारोड. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान फर्जी मतपत्रों से धोखाधड़ी किए जाने का मामला सामने आया है. सहायक निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने ग्राम पंचायत तेन्दुआ पट्टी फरसाटार की मतगणना में बूथ संख्या 312 व 313 में प्रधान पद के चुनाव चिन्ह कन्नी पर मुहर लगे 94 फर्जी मतपत्र बरामद किये थे. इनकी सीरीज जारी मत पत्र से भिन्न थी. मतगणना में अवैध मत पत्र मिलने से काफी अफरातफरी मच गयी थी.

रिकार्ड के अनुसार वह मतपत्र अधिकारी द्वारा जारी नहीं किया गया था. इस मामले में सहायक निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार ने जांच प्रक्रिया पूरी कर उभांव थाने में कन्नी चुनाव चिन्ह प्रत्याशी के पति अनिल कुमार यादव के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करा दिया है.

पुलिस ने धोखाधड़ी समेत कई मामलों में नामजद मुकदमा दर्ज कर इसकी विवेचना उप निरीक्षक राघवराम यादव को सौंप दी है. चर्चाओं के अनुसार आरोपी सफाईकर्मी भी है जो सीयर से मतदाता सूची की गड़बड़ी के आरोप में सोहाव ब्लॉक में अटैच किया गया था. अब रेवती ब्लॉक से सम्बद्ध किया गया है.

(बेल्थरारोड से उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’