गेहूं किसानों की समस्याओं को लेकर सपा ने खोला मोर्चा, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

सिकंदरपुर. सत्ताधारी भाजपा और प्रशासनिक अधिकारियों का दावा है कि गेहूं खरीद भरपूर हो रही है और किसानों को कोई समस्या नहीं है लेकिन समाजवादी पार्टी का कहना है कि गेहूं खरीद के नाम पर सिर्फ हवा हवाई घोषणा हो रही है। मंगलवार की दोपहर सपा के कार्यकर्ताओं द्वारा सपा नेता मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी के नेतृत्व में सिकंदरपुर तहसील में 12 सूत्रीय मांगों को लेकर के एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया।

सपा नेता जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि पूरे प्रदेश में किसानों का शोषण हो रहा है। गेहूं खरीद के नाम पर सिर्फ हवा हवाई घोषणा हो रही हैं जिसके कारण किसान अपना गेहूं व्यापारियों को ओने पौने दाम पर बेचने को मजबूर है। सपा नेताओं ने ज्ञापन में किसानों के हित में निम्न मांगे रखी हैं।

1-क्रय केंद्र पर जो भी किसान अपना गेहूं लेकर पहुंच रहे हैं उसे अनिवार्य रूप से खरीदा जाए।

2-क्रय केंद्रों की संख्या हर ब्लॉक में बढ़ाई जाए, ताकि हर किसान अपना गेहूं बेच सके।

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

3-सरकार द्वारा एक किसान को 50 कुंतल ही गेहूं बेचने की बाध्यता को खत्म किया जाए।

4- उदासीनता के कारण खरीद दरौली घाट पर बन रहा पक्का पुल का निर्माण अधर में लटका है जिसमें तेजी लाया जाए।

5-खरीद दरौली घाट पर पीपा पुल बहुत देर से बनी और विभागीय बेमानी के कारण मई महीने में बंद हो गया। इसकी जांच करा कर संबंधित अधिकारियों को दंडित किया जाए।

6-अग्निशामक स्टेशन की स्थापना अविलंब किया जाए।

7-सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर को कोविड अस्पताल बनाया जाए।

8-गांव में व्यापक स्तर पर कोरोना की जांच की जाए और समुचित इलाज की व्यवस्था कराई जाए।

9-बिजली की व्यवस्था चरमरा गई है। शासन के आदेशानुसार 20 घंटे बिजली की सप्लाई की जाए।

10-गेहूं क्रय की समय सीमा 15 जून से बढ़ाकर 15 जुलाई किया जाए।

11-पेट्रोल डीजल एवं खाद्य पदार्थों के दाम में बेतहाशा वृद्धि हो गई है। इसके दामों में कटौती किया जाए।

12-पानी के निकास की व्यवस्था जल्द से जल्द सही कराई जाय।

 

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE