राहत की खबर-बलिया में कोरोना के मामलों में कमी बरकरार, सोमवार को सिर्फ एक केस

बलिया. जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या दिन-प्रतिदिन घटती जा रही है। घटने का क्रम सोमवार को एक तक पहुंच गया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेंद्र प्रसाद की ताजा बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार को 4,427 व्यक्तियों का टेस्ट किया गया और संक्रमण का सिर्फ एक ही पॉजिटिव केस सामने आया.

सोमवार को कोरोना से ठीक हुए व्यक्तियों की संख्या 12 रही. बलिया में अब एक्टिव मामलों की संख्या मात्र 54 रह गए हैं. जनपद में गठित निगरानी समितियों ने 100 से 31 गांव का भ्रमण किया और 83 लोगों के बीच मेडिकल किट का वितरण किया.

शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नियमित रूप से सैनिटाइजेशन एवं स्वच्छता कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसमें ग्राम समितियां पूर्ण सहयोग कर रहे हैं. सरकारी व्यवस्था एवं ग्रामीण व्यवस्था में इसी प्रकार ताल मेल रहा तो वह दिन दूर नहीं जब पॉजिटिव मामले जीरो तक पहुंच जाए.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’