हाई टेंशन तार की चपेट में आकर मां-बेटी बुरी तरह से घायल

CHC Sonbarsa

बैरिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के चक गिरधर तिवारी के मिल्की गांव में रविवार को हाईटेंशन तार के चपेट में आने से मां-बेटी बुरी तरह झुलस गईं. दोनों ही खेत से घास काट कर सिर पर बोझ लिए घर वापस आ रही थीं, हाईटेंशन तार की चपेट में आकर वे बुरी तरह से झुलस गईं.

स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उन्हें उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा में भर्ती कराया जहां उनका इलाज चल रहा है.

बताया जा रहा है कि चक गिरिधर  तिवारी के मिल्की गांव निवासी उषा देवी 50 वर्ष व लीलावती देवी 35 वर्ष अपने खेत से मवेशियों के लिए घास काट कर घर आ रही थी. गांव के बाहर खेत में हाईटेंशन का तार काफी दिनों से नीचे लटका हुआ है. उस तार में उनके उनका बोझ छू गया.

इससे हाई टेंशन तार में प्रवाहित विद्युत की जद में मां-बेटी आ गईं और मौके पर झुलस कर तड़पने लगीं. दोनों मां बेटी का इलाज सोनबरसा अस्पताल में चल रहा है.

बैरिया क्षेत्र में पिछले 6 महीनों में हाई टेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से कई बड़े हादसे हो चुके हैं। क्षेत्र में जर्जर बिजली के तार और खंभों को ठीक करने की मांग भी होती रही है। बीते दिनों इसके लिए धन स्वीकृत होने की खबरें भी आईं लेकिन बिजली विभाग के जिम्मेदार अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं।

(बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’