बलिया के लाल चन्द्र प्रकाश का बिहार लोक सेवा आयोग में चयन, बड़े अधिकारी बने

दुबहर , बलिया. बलिया के प्रतिभाशाली युवा अपनी कामयाबी का झंडा हर जगह लहरा रहे हैं. जनपद के दुबहर थाना क्षेत्र के शिवरामपुर, मोहन छपरा निवासी हरेराम पाण्डेय के पुत्र चन्द्र प्रकाश पाण्डेय ने बिहार पीसीएस की परीक्षा में 204 रैंक प्राप्त कर अपने गांव तथा जिले का नाम रोशन किया है .

शिवरामपुर निवासी चन्द्र प्रकाश पांडेय शुरू से ही कुशाग्र बुद्धि और मेधावी छात्र रहे हैं . इन्होंने एक से पांच तक कि प्राथमिक शिक्षा गाँव मे प्राप्त करने के बाद जवाहर लाल नवोदय विद्यालय में 12 तक पढ़ाई की. इसके बाद लखनऊ से बीटेक किया और यूपीएससी तैयारी में लगे गए .

इसी बीच हाल ही में चंद्र प्रकाश ने बिहार पीसीएस की परीक्षा पास की और रेवेन्यू अफसर बने हैं . इस कामयाबी से इनके पैतृक गांव शिवरामपुर में खुशी की लहर है . गांव के प्रधान प्रतिनिधि गुड्डू पाण्डेय समेत कई शुभेच्छुओं ने चन्द्र प्रकाश पाण्डेय को इनकी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दी है और इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है .

(दुबहर से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’