तेज रफ्तार वाहन ने दो सगे भाइयों को टक्कर मारी, एक की मौत एक गंभीर

सांकेतिक चित्र

दुबहर, बलिया . दुबहर क्षेत्र के शिवपुर दियर नई बस्ती के दो युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। एक भाई की इस हादसे में मौत हो गई जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
शिवपुर दियर निवासी लल्लन कन्नौजिया के दो पुत्र संटू उम्र 22 व रण्टू उम्र 18 वर्ष मंगलवार की शाम अपने पशुओं को खोजने गंगा नदी पर बने जनेश्वर मिश्रा सेतु के अप्रोच रोड पर जा रहे थे, तभी उधर से जा रही किसी अज्ञात गाड़ी ने दोनों को कुचल दिया। दोनों भाई वहीं गिरकर तड़पने लगे .
स्थानीय लोगों की मदद से दोनों युवकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने संटू को मृत घोषित कर दिया और रंटू का इलाज जिला चिकित्सालय में चल रहा है, जिससे उसकी भी स्थिति गंभीर बनी हुई है .
बुधवार की शाम संटू के शव का पोस्टमार्टम कर उसके परिजनों को सौंप दिया . इस घटना से शिवपुर दीयर गांव में शोक की लहर व्याप्त है . लोगों ने जनेश्वर मिश्रा सेतु पर जा रहे वाहनों के गति को संतुलित करने के लिए गति अवरोधक बनाने की मांग की है.
(दुबहर के कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’