बलिया-संस्कृत महाविद्यालयों में चलेंगी ऑनलाइन क्लासेज

बलिया. उच्च शिक्षा अनुभाग -3 तथा संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी के आदेश के क्रम में 21 मई से विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों में ऑनलाइन क्लासेज चलाई जाएंगी. इस अवधि में संस्थान परिसर में छात्र-छात्राओं की उपस्थिति नहीं होगी.

इस बारे में श्री महत्पालेश्वर हरिप्रपन्न रामानुज आदर्श संस्कृत महाविद्यालय सहतवार, बलिया के प्राचार्य अखिलेश कुमार राय ने बताया कि शास्त्री वर्ष 2020-21 के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय खंड के समस्त छात्र-छात्राएं 21 मई से संस्थान के व्हाट्सएप ग्रुप संस्कृत शिक्षण प्रशिक्षण से जुड़कर शिक्षण कार्य में प्रतिभाग करें.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’