
बलिया. चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर प्रदेश में भी दिखाई देने लगा है। बलिया में बुधवार की रात से ही बूंदाबांदी शुरू हो गई जो बृहस्पतिवार की दोपहर तक तेज हवाओं और तेज बारिश में बदल गई।
आंधी-बारिश की वजह से कई इलाकों में पेड़ उखड़ गए हैं, हालांकि बारिश की वजह से लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली है. दूबेछपरा पीजी कालेज के पूर्व प्राचार्य गणेश पाठक ने बताया कि बलिया सिटी स्थित श्रीराम विहार कॉलोनी में ताउते तूफान का व्यापक असर दिखा.
बारिश की वजह से कई इलाकों में भारी जल-जमाव हो गया है जिससे लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है।
दो दिन से हो रही बारिश से नगरा में जनता इंटर कालेज के सामने मुख्य मार्ग पर तथा नगर पंचायत द्वारा नाली निर्माण हेतु थाने के सामने खोदी गई मिट्टी सड़क पर रखने के वजह से हुए जल जमाव से राहगीरों एवं बाजारवासियो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
नगरा थाने के सामने सड़क पर पड़ी मिट्टी के बारिश के पानी से सड़क पर बहकर आने से सड़क पर कीचड़ हो गया है। बारिश के वजह से कारोबारियों, ठेले खोमचे वालों पर भी आफत आ गई है। लॉकडाउन के कारण खराब आर्थिक स्थिति से गुज़र रहे छोटे कारोबारियों एवं ठेले खोमचे वालों को हो रही बारिश ने घर में बैठा दिया है।
(बलिया से कृष्णकांत पाठक के साथ नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)