बलिया. समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर मंगलवार को एक शोक सभा हुई जिसमें नगर पालिका परिषद बलिया के सभासद पूर्व छात्रनेता संतोष सिंह लड्डू के असामयिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया.
इस अवसर पर शोक व्यक्त करते हुए उत्तर प्रदेश विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि स्व. संतोष सिंह लड्डू एक मिलनसार व संघर्षशील युवा नेता थे. हमेशा सामाजिक कार्यो में आगे बढ़ कर रहते थे. इसी की बदौलत वह नगरपालिका बलिया में दूसरी बार सभासद चुने गए. उनके निधन से समाज ने एक सच्चा समाज सेवक खोया है.
पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि हमने आज अपना सच्चा सहयोगी खो दिया है. लड्डू सिंह की कमी को मेरे राजनीतिक जीवन में भरना आसान नहीं है.
सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय ‘कान्हजी’ ने कहा कि संतोष सिंह लड्डू मेरे छोटे भाई के समान थे. सार्वजनिक जीवन हो या व्यक्तिगत जीवन, वे हमेशा एक मजबूत स्तंभ की तरह मेरे साथ खड़े रहते थे. कम उम्र में ही बलिया नगर क्षेत्र में उन्होंने अपनी जो लोकप्रियता बनाई थी उसी से उनके व्यवहार व कार्यों का आकलन किया जा सकता है. संबंधों के निर्वाह करने में लड्डू सिंह का कोई सानी नहीं था.
शोक सभा की अध्यक्षता करते हुए सपा के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव ने कहा कि विद्यार्थी जीवन से ही मेरा उनसे जुड़ाव था. हर समय एक सच्चे मित्र की तरह वह हमसे मिलते थे. कहा कि जब भी मैं किसी संघर्ष में होता लड्डू जी पूरी मजबूती के साथ मेरे साथ रहते थे.
नपा के पूर्व अध्यक्ष लक्षण गुप्ता ने कहा कि लड्डू सिंह जी मेरे साथ नगर पालिका के बोर्ड में रहे थे. नगर के विकास कार्यों के प्रति हमेशा उनकी सोच सकारात्मक थी.
इस अवसर पर संजय उपाध्याय, छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष अजय पाण्डेय, अजय शंकर यादव, साथी रामजी गुप्त, अजीत मिश्र, सभासद अमित दुबे, पल्लू जायसवाल, रविन्द्र नाथ यादव, राघवेंद्र प्रताप सिंह गोलू, रामेश्वर पासवान, रामेश्वर यादव, झब्बू मिश्र व आशुतोष ओझा आदि लोग उपस्थित रहे.