नेता प्रतिपक्ष ने लगाया कोरोना से हो रही मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप, अस्पतालों में सुविधाएं बढ़ाने की मांग

बलिया. नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने सरकार पर कोरोना संक्रमण के मरीजों और इस संक्रमण से होने वाली मौतों का आंकड़ा छिपाने का आरोप लगाया है. गुरुवार को चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस महामारी काल में सरकार लोगों की मौत और संक्रमितों की संख्या छुपाने में जुटी है. जमीन पर सरकार द्वारा महामारी रोकने और पीड़ितों को राहत पहुचाने के दिशा में कोई ठोस एवं सार्थक प्रयास नहीं हो रहा है.

राम गोविंद चौधरी ने कहा कि वह जनपद के अनेक स्वास्थ्य केंद्रों पर गए, हर जगह लोगों में कोरोना महामारी के दौर में सरकारी बदइंतजामी के प्रति गुस्सा और भय का माहौल है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मां गंगा के नाम पर राजनीति की रोटी सेंकने वाले लोगों की राजनीतिक कारगुजारी का प्रतिफल हैं उसमें तैरती लाशें. अगर कोरोना की पहली लहर के बाद ही सरकार ईमानदारी से लग गई होती तो यह दूसरी लहर इतनी भयावह नहीं होती. ऑक्सीजन और दवाई के अभाव में लोग मर रहे हैं. यह स्वाभाविक मृत्यु नहीं है.

रामगोविन्द चौधरी ने मांग किया कि प्रदेश के सभी जनपदों में एक-एक ऑक्सीजन प्लान्ट स्थापित किया जाय व प्रदेश भर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ही ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित की जाय. वेंटिलेटर, सिटी स्केन तथा एक्सरे मशीन भी लगाया जाय. क्योंकि विशेषज्ञ चेतावनी दे रहे हैं कि अभी तीसरी लहर बाकी है. उसके पूर्व यह व्यवस्था सभी केंद्रों पर जनहित में अति आवश्यक है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE