रसड़ा में रफ्तार का कहर, बोलेरो की टक्कर से होमगार्ड की मौत

सांकेतिक चित्र

रसड़ा,बलिया. रसड़ा-बलिया मार्ग स्थित अमहर चट्टी के समीप गुरूवार की सुबह तेज रफ्तार बोलेरो गाड़ी की चपेट में आने से बाइक सवार होमगार्ड गम्भीर रूप से घायल हो गया। आस पास के लोगो ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सरया निवासी जयराम (44) पुत्र स्व. सीताराम  बलिया में नायब तहसीलदार के यहां तैनात थे। जयराम अपने गांव से बाइक से ड्यूटी पर बलिया जा रहे थे। अमहर चट्टी के पास सामने से आ रही बोलेरो ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह सड़क पर गिर पड़े। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।

आस पास के लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची बुलेरो को कब्जे में लेकर शव को पोस्मार्टम के लिये भेज दिया।

(रसड़ा से संतोष सिंह की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE