

सिकन्दरपुर,बलिया. पिछले दिनों बलिया के बीएसए ने पंचायत चुनावों के दौरान ड्यूटी करते हुए कोरोना संक्रमण का शिकार हुए 27 शिक्षकों और शिक्षा मित्रों की सूची जारी की थी लेकिन यह सिलसिला थम नहीं रहा। बुधवार को शिक्षा क्षेत्र नवानगर के उच्च प्राथमिक विद्यालय गांगकिशोर पर तैनात सहायक अध्यापक शम्शुद्दीन अंसारी की मौत हो गई।
शम्शुद्दीन अंसारी की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ड्यूटी लगी थी। बताया गया कि चुनाव ड्यूटी से लौटने के बाद से शम्शुद्दीन अंसारी बीमार थे। कोविड पॉजिटिव होने के बाद इन्हें आजमगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां बुधवार की सुबह अचानक आक्सीजन लेवल घट जाने के कारण उनका निधन हो गया।
प्राथमिक शिक्षक संघ नवानगर के अध्यक्ष सुशील कुमार, मंत्री विनय कुमार यादव, जहीर आलम अंसारी, मोहनकान्त राय, अमरनाथ यादव, सुभाष राम, हसमत अली, ओम प्रकाश राय, विद्या शंकर तिवारी, सत्येन्द्र राय, अभिलाष चन्द्र मिश्रा, मुनीन्द्र यादव , सच्चिदानन्द समेत समस्त शिक्षकों ने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।

(सिकंदरपुर से संतोष शर्मा की रिपोर्ट)