लाखों परीक्षार्थियों को उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का इंतजार था लेकिन अब यह परीक्षा स्थगित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में नोटिस जारी कर जानकारी दी है.
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव आरवी सिंह की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि कोविड 19 महामारी संक्रमण के कारण उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 को लेकर 15 मार्च 2021 को जारी परीक्षा कार्यक्रम स्थगित किया जाता है.
15 मार्च 2021 को जारी परीक्षा कार्यक्रम में यूपी टीईटी का शिड्यूल जारी किया गया था जिसके अनुसार, आज 11 मई 2021 को यूपीटेट-2020 का नोटिफिकेशन जारी किया जाने वाला था.
पूर्व में जारी कार्यक्रम के अुनसार यूपीटीईटी-2020 का विज्ञापन 11 मई को जारी होना था जबकि आवेदन प्रक्रिया 18 मई से शुरू होनी थी वहीं इसकी परीक्षा 25 जुलाई को प्रस्तावित थी. अब सरकार द्वारा जारी नोटिस में बताया गया है कि कोरोना महामारी के कारण यह परीक्षा अगले आदेश तक स्थगित कर दी गई है.
अनुमान है कि यूपीटेट- 2020 की परीक्षा में 20 से 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं. अब इस परीक्षा के लिए नया नोटिफिकेशन कोरोना संक्रमण के हालात को देखते हुए लिया जाएगा. नये शिड्यूल की जानकारी यूपीटीईटी की वेबसाइट पर दी जाएगी.