UP Panchayat Elections 2021: अंतिम दिन नामांकन में कम रही भीड़

बांसडीह, बलिया. पंचायत चुनाव के लिए नामांकन के  अंतिम दिन गुरुवार को बांसडीह ब्लॉक परिसर में कम भीड़ दिखी. विकास खंड बांसडीह में 58ग्राम प्रधान, 81 क्षेत्रपंचायत सदस्यों और 821ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होना है.

बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे तक बांसडीह ब्लॉक परिसर में इक्का-दुक्का  प्रत्याशी ही दिखे और पहले दिन की अपेक्षा अंतिम दिन भीड़ कम रहा.

आज प्रधान पद के 530   क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के  371 और ग्राम पंचायत सदस्य पद हेतु 760 नामांकन पत्र दाखिल हुए.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE