नगरा के भीमपुरा थाना क्षेत्र में नरकंकाल और बच्चे का शव मिलने से सनसनी

नगरा, बलिया. भीमपुरा थाना क्षेत्र में रविवार को एक नर कंकाल मिलने से हड़कम्प मच गया. नरकंकाल भीमपुरा बाजार से उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित खेत में पड़ा था . कंकाल के पास लुंगी व चप्पल पड़े हुए थे. किसानों खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे, इसी दौरान यह नर कंकाल दिखाई दिया.

कंकाल देख गेहूं की कटाई करने वालो में दहशत फैल गई. खेत में नर कंकाल होने की जानकारी फैलते ही मौके पर काफी लोगों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा शिवनारायण व भीमपुरा थाने के प्रभारी निरीक्षक शिवमिलन अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से जानकारी लेने के बाद कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया.

दूसरी तरफ भीमपुरा थाना क्षेत्र के ही शाहपुर टिटिहा गांव में रविवार को देर शाम को पोखरी किनारे डेढ़ माह के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गयी . बच्चे के शव को मिट्टी में गाड़ा गया था तथा किसी जानवर के मिट्टी खोदने से शव के बाहर आने की आशंका जतायी जा रही है. यहां पर खेलते वक्त बच्चों ने शव को देखा तो शोर मचाया.

बच्चो का शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को इसकी जानकारी हुई. मृत्युपरांत शव को गाड़े जाने की आशंका जताई जा रही है.फिलहाल मृत बच्चे के शिनाख्त से सम्बन्धी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. भीमपुरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु बलिया भेज दिया है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE