
सिकंदरपुर, बलिया. सिकंदरपुर क्षेत्र के बालूपुर रोड स्थित सनराइज पब्लिक स्कूल में सिकन्दरपुर तहसील के निजी विद्यालयों के प्रबंधको की बैठक रविवार को हुई. इसमें कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए भविष्य में विद्यालय संचालन की रूपरेखा तैयार की गयी.
बैठक में निजी विद्यालयों के प्रबंधकों की एकजुटता पर बल देते हुए निजी विद्यालय प्रबन्धक संघ की नींव रखी गयी जिसमे ज्ञान दर्शन अकादमी के प्रबन्धक संजीव सिंह के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से लिटिल फ़्लावर अकादमी के प्रबन्धक पंकज राय को अध्यक्ष मनोनीत किया गया.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
बैठक में निजी विद्यालय प्रबन्धक संघ के अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन भी किया गया. इनमें सूर्या कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक अशोक शर्मा को संरक्षक, जीबीजी कान्वेंट स्कूल के प्रबन्धक कमलेश यादव और आइडियल पब्लिक स्कूल के प्रबन्धक मयंक राय को संयोजक मनोनीत किया गया.
बैठक में शामिल सभी प्रबन्धको ने कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए विद्यालय खोलने एवं पूर्व की भांति विद्यालयों की क्षति पूर्ति देने की सरकार से मांग उठाते रहने की बात कही. इस दौरान चन्द्रजीत प्रसाद, प्रबन्धक एम एच एम स्कूल, कल्याण सिंह, प्रबन्धक सरस्वती ज्ञान मंदिर बहदुरा, राजेश सिंह, प्रबन्धक नवोदय शिक्षा निकेतन, प्रेम सिंह, प्रबन्धक सरस्वती ज्ञान मंदिर, अभिषेक तिवारी, व्यस्थापक सेंट जॉन कांवेंट स्कूल, मनजीत सिंह, प्रबन्धक ज्ञान दीप इंग्लिश स्कूल, राघवेंद्र नाथ, प्रबन्धक गुरुकुल ज्ञान ज्योति अकेडमी आदि उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता अशोक शर्मा एवं संचालन दिलीप कुमार गुप्ता, प्रबन्ध निदेशक सनराइज पब्लिक स्कूल ने किया.