
नगरा,बलिया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगरा इकाई के सदस्यों ने शुक्रवार की शाम एक निजी लॉज में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। होली मिलन समारोह का शुभारंभ करने से पहले मुख्य अतिथि श्रीनाथ मठ रसड़ा के महंत कौशलेंद्र गिरी ने दीप प्रज्वलित कर मां भारती और स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया।
अपने संबोधन में महंत कौशलेंद्र गिरी ने समाज को एकजुट करने वाले पर्व होली के महत्व और विद्यार्थी परिषद की समाज में भूमिका, छात्रों का महत्व व गरिमा के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। विद्यार्थी परिषद अपने अनुशासन एवं समाज में किए गए सभी कार्यक्रम के लिए हमेशा जाना जाता है।
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री मनीष ने संगठन के महत्व को बताते हुए कहा कि परिषद हमेशा छात्राओं, बहनों को सशक्त एवं जागरूक बनाने का कार्य करती है। समारोह में एक-दूसरे को अबीर, गुलाल लगाकर होली मनाते हुए बधाई दी गई। इस मौके पर नित्यानंद पांडेय मधुकर व राहुल ठाकुर विक्की ने भोजपुरी होली एवं सामाजिक गीतों के माध्यम से समा बांध दिया। डॉ मिलन प्रसाद, अरविंद सिंह, वेद प्रकाश, शिवाजी, ब्रजेश, राजू सोनी सहित काफी संख्या में भाजपा व एबीवीपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता राज बहादुर व संचालन अनुराग तिवारी ने किया।
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)