बांसडीह,बलिया. बांसडीह कोतवाली क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेमरी के पहिया गांव में सोमवार की देर रात्रि चोरों ने एक घर से लाखों रुपये का सामान व नकदी चुरा लिया. घटना की जानकारी मंगलवार की सुबह परिजनों को हुई तो उनके होश उड़ गए. इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल हैं. पुलिस जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार पहिया निवासी बसन्त वर्मा के घर रात्रि में चोरों ने घर के पीछे से छत के रास्ते घर के अंदर प्रवेश कर घर के अंदर से तीन बक्से, एक वीआईपी, दो बैग आदि में रखे एक सोने का मंगलसूत्र, पांच सोने की अंगूठी, एक जोड़ा सोने का झुमका, झाला, दो जोड़ी पायल, सोने का आयरन, छूछी, चांदी का जेवरात, नकदी लगभग एक लाख साठ हजार रुपये आदि चुरा लिया.
परिजनों ने बताया कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. किसी तरह से घर के दरवाजा खोलने के बाद अंदर का नजारा देख परिजनों के होश उड़ गए. पुलिस घटना की जांच में जुट गयी है.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)