बांसडीह में अलग-अलग जगहों पर मिले युवक और युवती के शव

बांसडीह,बलिया. होली के दिन बांसडीह रोड थाना क्षेत्र में युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई. युवती का शव सरांक गांव में मिला वहीं आसचौरा गांव में युवक का शव मिला. इन दोनों की मौत का आपस में कोई संबंध है या नहीं यह साफ नहीं है क्योंकि दोनों शव अलग-अलग जगहों पर मिले हैं. पुलिस ने पहुंचकर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. हत्या क्यों और कैसे हुई इसकी जांच में पुलिस जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के छोटकी सेरिया निवासी दुर्गेश पासवान (19 साल) पुत्र भुवनेश्वर पासवान को किसी ने फोन करके रात 8.30 बजे के करीब घर से बुलाया. इसके बाद खेतों के पास चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी गई. युवक का शव मंगलवार की सुबह मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई.

दुर्गेश के पिता के अनुसार सोमवार को रात लगभग 8:30 बजे किसी ने फोन करके दुर्गेश को बुलाया. देर रात तक घर वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चला. मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ जा रहा था. मंगलवार की सुबह घर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के आसचौरा गांव के एक खेत में कुछ लोगों ने युवक के शव  देखा . इसकी सूचना भुनेश्वर के परिजनों तक भी पहुंची. परिजन जब घटनास्थल पहुंचे तो मृत युवक की दुर्गेश के रूप में शिनाख्त हुई.

सरांक गांव में मिला युवती का शव

बांसडीहरोड थाना स्थित सरांक गांव में राजभर बस्ती के पास खेत में 19 साल की एक युवती का शव पड़ा था. घटना की खबर मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा करते हुए जिला अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेजा दिया.

परिजनों के मुताबिक युवती अपने घर से रात से ही गायब थी. सोमवार की दोपहर उसका शव खेत में खून से लथपथ मिला. बताया जा रहा है कि युवती के गले पर किसी धारदार हथियार से कटने का निशान था. सीओ बांसडीह के साथ काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर जांच में जुट गई. एक संदिग्ध को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया जा चुका है जिससे पूछताछ जारी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’