मनियर में रिटायर्ड होमगार्ड के जवान पर धारदार हथियार से हमला

Maniar Thana

बांसडीह/मनियर,बलिया. मनियर थाना क्षेत्र के लोहटा गांव में रिटायर्ड होमगार्ड के जवान पर सोते समय धारदार हथियार से हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया गया है। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार यादव और सीओ बांसडीह अशोक कुमार त्रिपाठी ने मौके का मुआयना किया।

 

घटना के विषय में बताया जा रहा है कि होमगार्ड के रिटायर्ड जवान रघुनाथ यादव (65 वर्ष) निवासी लोहटा शनिवार की रात करीब 9:30 बजे खाना खाने के बाद घर से करीब 100 मीटर की दूरी पर अपने डेरे पर सोने के लिए चले गए। रात 11:30 बजे के करीब घर आकर उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने धारदार हथियार से मारा है।

 

परिजन उन्हें इलाज के लिए रामपुर गांव में किसी निजी चिकित्सक के यहां लेकर के गए । अगले दिन रविवार को थाने में सूचना देने के बाद पुलिस उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनियर इलाज कराने के लिए लेकर गई जहां इलाज करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया।

 

जिला अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वृद्ध की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। इस संदर्भ में घायल रघुनाथ यादव के पुत्र संतोष यादव की तरफ से मनियर थाने में तहरीर दी गई है। संतोष यादव ने अपने पड़ोसी देवेंद्र प्रसाद पुत्र दूधनाथ गोंड़ पर धारदार हथियार से हमला करने का संदेह व्यक्त किया है।

 

देवेंद्र प्रसाद से घायल का ग्राम समाज की जमीन की कब्जादारी को लेकर विवाद चल रहा है। घायल के पुत्र संतोष यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवेंद्र प्रसाद पुत्र दूधनाथ गोंड़ के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’