बांसडीह में एलआईसी एजेंट्स का धरना-प्रदर्शन

बांसडीह,बलिया. भरतीय जीवन बीमा निगम, बांसडीह कार्यालय पर आल इंडिया लाइफ इंश्योरेन्स एजेंट्स फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से एक दिवसीय अभिकर्ता विश्राम दिवस का आयोजन किया गया. इसके तहत सैकड़ो एलआईसी एजेंट बांसडीह शाखा के मुख्य गेट पर धरने पर बैठ गए.

 

एलआईसी एजेंट्स ने पॉलिसी से जीएसटी हटाने,पालिसी पर बोनस बढ़ाने, जीपीएफ, पेंशन, ग्रेजुएटी को जल्द लागू करने, निजीकरण मैनेजमेंट्री शाही खर्च बन्द करने की मांग उठाई. उन्होंने यह मांग भी की कि प्रीमियम प्वाइंट रसीद चार्ज के साथ ही सुविधाएं बढ़ाई जाएं. धरना-प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि ‘अभी नही तो कभी नही’ अपने हक के लिए खड़ा होना ही होगा’.

 

प्रदर्शन के दौरान मुख्य रूप से अली हसन सिद्दीकी,विनोद वर्मा, शिवशंकर कुशवाहा, अशोक सिंह, राजकुमार यादव,चन्द्रिका तिवारी, शंकर अग्रवाल, पंकज कुमार रौनियार, अरविंद सिंह, गणेश पांडेय, विश्वकर्मा शर्मा, उमेश प्रसाद, धनंजय सिंह आदि रहे.

(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)