असेगा शिवमंदिर के मेले में दूसरे रविवार को भारी भीड़

बांसडीह/बेरुआरबारी, बलिया. बांसडीह क्षेत्र के प्रसिद्ध शोक हरण नाथ असेगा शिव मंदिर के प्रांगण में महाशिवरात्रि के दिन से लगे मेले में दूसरे रविवार के दिन भारी भीड़ रही. मेले में जरूरत का सामान खरीदनें वालों की भारी भीड़ दिखी. लगन के चलते सबसे ज्यादा बिक्री लकड़ी के पलंग, टीन के बक्से, आलमारी आदि सामानों की हुई.

बच्चों के बीच आकर्षण का केन्द्र चरखी, जम्पिंग मिक्की, जादू घर, खिलौने आदि की दुकानें रहीं. असेगा मेले में जाने वाले भक्त भगवान भोले नाथ के दर्शन करने के बाद ही मेले में प्रवेश कर रहे है. मेला में दूर-दूर से आयी शील पत्थरों, मिट्टी के बर्तनों व खेती किसानी के उपकरण आदि की बिक्री भी तेजी पर हैं .  खेती-किसानी के समानों में फावड़ा, हँसुआ, आदि समानों को खरीदने के लिए बड़े बुजुर्गों की काफी भीड़ रही .

महिलाओं की भीड़ सौंदर्य प्रशाधन, मिट्टी के बर्तनों, टीन के बक्सों व पलंग के दुकानों के तरफ ज्यादा दिखी. भीड़ को देखते पूरे दिन मेले में पुलिस बल चक्रमण करता रहा . वही मेले बड़े वाहनो का आना पूरी तरह बंद रहा .

(रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE