
बिल्थरारोड (बलिया)। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव की माता के निधन पर शनिवार को विधानसभा इकाई अध्यक्ष शमशाद बासपारी की अध्यक्षता में नगर के बिचला पोखरा स्थित वयोवृद्ध समाजवादी कमरुद्दीन के आवास पर शोक सभा आयोजित की गई.
इसे भी पढ़ें – एडीएम बच्चालाल मौर्य को मातृ शोक
इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत की आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. शोक सभा में मोईद अहमद, नन्हे भाई, बब्बन यादव, रासिद कमाल पाशा, शेख एजाजुदृदीन, मो. सद्दाम, सुदामा यादव, बेचू यादव, शाहिद समाजवाद, बसन्त यादव, सत्यप्रकाश यादव, कलीम फरसाटारी, जनार्दन यादव, शमीम अहमद, मक्की अजीज, मो. नसीम आदि उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें – बांसडीह के पूर्व प्रधानाचार्य को पितृशोक
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE