

सिकन्दरपुर, बलिया. छुट्टी पर घर आए सेना के जवान की बीमारी के चलते मौत हो गई। ग्राम सभा कोथ के खरीकही गांव निवासी 24 वर्षीय अमित कुमार यादव पुत्र बृजनाथ यादव गोरखा रेजीमेंट में जम्मू कश्मीर में तैनात थे। अमित यादव 28 फरवरी को एक माह की छुट्टी आए थे और आते ही बीमार पड़ गए, जिनका प्राथमिक उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 1 मार्च को हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने उसी दिन उन्हें जिला अस्पताल बलिया के लिए रेफर कर दिया। बलिया के डॉक्टरों ने अमित को वाराणसी बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। 2 दिन बीएचयू में इलाज के बाद अमित को कमांड हॉस्पिटल वाराणसी में भर्ती करा दिया गया। अमित को बचाया नहीं जा सका। 11 मार्च को सुबह 8 बजे उनकी मौत हो गई।

अमित के शव के साथ उनके परिजन और गोरखा रेजीमेंट के जवान वाराणसी से गांव पहुंचे और घाघरा नदी के किनारे कुतुबगंज घाट कठौड़ा पर दाह संस्कार किया गया। अमित की भर्ती 2014 में हुई थी। अमित के भाई अजीत भी आर्मी में सेवारत हैं, वह भी मौके पर मौजूद रहे।