राकेश टिकैत ने पूर्वांचल में फूंका बिगुल, कहा-क्रांति की शुरूआत बलिया की इसी क्रांतिकारी धरती से होती है

सिकन्दरपुर,बलिया. नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन के अगुवा नेताओं में से एक और भारतीय किसान यूनियन नेता राकेश टिकैत ने सिकंदरपुर में किसान-मजदूर महापंचायत को संबोधित किया. बलिया के लिए उन्होंने कहा कि यह वो क्रांतिकारी धरती हैं, जहां से क्रांति की शुरुआत होती है. ये वो भूमि हैं जिसनें पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर व मंगल पाण्डेय जैसें बेटों को जन्म दिया. बलिया सिर्फ क्रांति ही नहीं बल्कि एक विचारधारा का नाम भी है.

राकेश टिकैत ने कहा कि वह आमंत्रित करने आए हैं. किसान आंदोलन को मजबूती के साथ पूरे देश में चलाना होगा. अगर आपको एमएसपी लेनी है तो आंदोलन में आपको बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना होगा.

 

किसान मजदूर महापंचायत को संबोधित करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि अगर किसी भी पार्टी को बैठक करनी होगी तो उसे किसान महापंचायत का नाम देना होगा तभी किसान उनकी पंचायत में शामिल होंगे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

इससे पहले निर्धारित समय से तीन घंटे लेट पहुंचे राकेश टिकैत का मंच पर किसान नेताओं ने फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया. सिकंदरपुर की महापंचायत में शामिल होने के क्रम में वह बलिया में जहां-जहां भी पहुंचे उनका जोरदार स्वागत किया गया.

 

किसान-मजदूर महापंचायत के मद्देनजर पुलिस प्रशासन बुधवार की सुबह से ही अलर्ट मोड पर था. उप जिलाधिकारी अभय कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी पवन कुमार सिंह की अगुवाई में मुख्य बस स्टैंड से लेकर कार्यक्रम स्थल चेतन किशोर मैदान तक कई थानों की फोर्स तैनात की गई थी. इस बीच एंबुलेंस, फायर बिग्रेड व वज्र वाहनों की भी तैनाती की गई थी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE