बैरिया,बलिया. चांददियर पुलिस ने बुधवार की देर रात टाटा जेस्ट कार में 36 बोतल अंग्रेजी शराब ले जा रहे तीन युवकों को पकड़ा. यह शराब बिहार ले जाई जा रही थी. बिहार में शराब पर पाबंदी है इसके बावजूद यह शराब लेकर जा रहे थे.
चांददियर पुलिस चौकी इंचार्ज सूरज सिंह ने बताया की बिहार के सारण जिले के बंगरा गांव निवासी अनूप सिंह, सुबोध कुमार सिंह और राहुल सिंह ने कार में 36 बोतल अंग्रेजी शराब रखी हुई थी और बलिया सीमा पार कर रहे थे. पुलिस को मुखबिर से इसकी सूचना मिल गई थी. पुलिस ने बिना समय गवाएं जयप्रभा सेतु पिकेट के पास घेराबंदी कर कार को रुकवाया.
जांच में मुखबिर की सूचना सही मिली. कार से शराब बरामद होने के बाद तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कार से शराब को जप्त कर लिया गया.
(बैरिया से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)