बेल्थरा रोड, बलिया. बेल्थरा रोड-सिकंदरपुर मुख्य मार्ग पर हल्दीरामपुर के पास शुक्रवार को देर शाम दो मोटरसाइकिल आमने-सामने से टकरा गईं। इस दुर्घटना में दोनों बाइकसवार युवक घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सीयर पहुंचाया। इनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल युवकों के नाम बेल्थरारोड नगर पंचायत निवासी 32 वर्षीय मनीष गुप्ता और 34 वर्षीय सतेंद्र शर्मा हैं। हल्दीरामपुर के पास हादसे के बाद दोनों सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। ग्रामीणों ने इन्हें देखा तो एंबुलेंस बुलवाई।
(बेल्थरा रोड से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)