बलिया. आम आदमी पार्टी की बैठक जिला अध्यक्ष डॉ.प्रदीप कुमार के नेतृत्व में पार्टी जिला कार्यालय पर सम्पन्न हुई. जिला महासचिव राजेश सिंह ने बताया कि मंगलवार दिनांक 23/2/21 को आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश सह प्रभारी एवं पूर्वांचल विंग के अध्यक्ष अनूप पांडेय फेफना विधानसभा के सोहावं ब्लॉक के टुटवारी गांव में जाएंगे. यहां पर पार्टी नीतियों को लेकर जानकारी देंगे.
इस बैठक में मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रणविजय, फेफना विधानसभा क्षेत्र प्रभारी लक्ष्मण सेंगर, छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह, छात्र संगठन के जिला महासचिव दिनेश पांडेय, जिला सचिव अनूप पांडेय, पिंटू यादव, संतोष राय, हरि सिंह, दिनेश सिंह, उमाशंकर सिंह, जयंत, अतुल, पूजा सिंह, कनकना सिंह, संध्या सिंह, उर्वशी सिंह, वीणा सिंह आदि उपस्थित रहे.
(बलिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट)