
बलिया. उत्तराखण्ड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा जल परियोजना का बांध टूटने के कारण बाढ़ की स्थिति की आशंका को देखते हुए जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने बलिया जिले में अलर्ट कर दिया है.
डीएम ने कहा है कि नदियों में भारी मात्रा में पानी आने की आशंका हो सकती है. बाढ़ विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि नदी किनारे बसे गावों में जनमानस को एलर्ट कर दें ताकि अचानक पानी आने से कोई अप्रिय घटना न हो. डीएम ने सभी एसडीएम को निरंतर स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं.
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
जिलाधिकारी ने कहा है कि किसी भी आपात स्थिति में एनडीआरएफ के कमांडेंट कौशलेश राय (मो-8004931401, कार्यालय-995554677, फैक्स-7007454954) तथा डिप्टी कमांडेंट असीम उपाध्याय ( मो-8004931404, कार्यालय-8004936924, आवास-7007699947) या एसडीआरएफ के कंट्रोल रूम (7839869303) से संपर्क किया जा सकता है. महेन्द्र सिंह, सहायक अभियंता (9451940217), वरिष्ठ सहायक राकेश (7839123486) से भी सम्पर्क किया जा सकता है.