

समाजवादी पार्टी में शामिल हुए युवा नेता अनिल राय का समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता बलिया में स्वागत करेंगे. सपा में शामिल होने के बाद अनिल राय मंगलवार को बलिया पहुंच रहे हैं.
समाजवादी पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय ‘कान्हजी’ ने बताया कि लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सदस्यता लेने के बाद अनिल राय का पहली बार बलिया आगमन हो रहा है, ऐसे मे सपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे.

अनिल राय कोटवा नारायणपुर होते हुए मंगलवार सुबह 10 बजे फेफना पहुंचेंगे, वहां पर सपा कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद दोपहर 2 बजे वह जिला समाजवादी पार्टी कार्यालय पहुंचेंगे जहां सपा की जिला इकाई उनका स्वागत करेगी.