नरहेजी कॉलेज की छात्राओं ने श्रमदान करके दी साफ-सफाई की प्रेरणा

नगरा, बलिया. नरहेजी पीजी कालेज नरही की छात्राओं ने स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने के लिए कालेज परिसर में श्रमदान कर साफ़-सफाई की. यह कार्य राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के तीसरे दिन किया गया.

इस मौके पर कॉलेज की प्राचार्या डॉ सुशीला सिंह ने कहा कि अपने आसपास साफ-सफाई रखने से स्वच्छ वातावरण का निर्माण होता है. वर्तमान समय में हमें साफ-सफाई पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि स्वच्छता के कारण ही कोविड-19 से वास्तविक सुरक्षा हो सकती है.

नरहेजी कॉलेज की प्राचार्या ने कहा कि एनएसएस से जुड़े छात्र-छात्राओं को अपने गांव के लोगो को भी साफ सफाई के प्रति जागरूक करना चाहिए. यही सेवा है और एनएसएस का यही लक्ष्य है. इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. कृष्ण मोहन सिंह एवं डॉ श्वेता सिंह, कार्यालय अधीक्षक राजेश सिंह, प्रदीप मिश्रा, सत्य भामा सिंह, कृष्ण मोहन, सुधीर एवं छात्र छात्राए उपस्थित रहे.
(नगरा से संतोष द्विवेदी की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’