सांसद और विधायक की तकरार के बीच संपन्न हुई दिशा की बैठक

बलिया. जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बुधवार को हुई बैठक समिति के चेयरमैन सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह के बीच तकरार को लेकर काफी सुर्खियों में रही. हालांकि विधायक के बैठक का बहिष्कार करने के बावजूद सांसद की अध्यक्षता में यह कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई.

इसमें खासतौर पर बिजली, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा व बाढ़ पर चर्चा हुई. पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन की भी समीक्षा की गई.सांसद ने कहा कि यह समिति अब तहसील स्तर पर भी बैठेगी. बैठक के एजेंडा पर जितनी चर्चा होगी, उतना ही पारदर्शी व बेहतर विकास होगा. उसमें क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी रहेंगे.

बाढ़ की परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान कहा कि ड्रेजिंग का काम ठीक तरीके से नहीं हुआ है, यह गंभीर बात है. उन्होंने कहा कि बाढ़ आने का इंतजार नहीं करें, बल्कि अभी से काम शुरू कर दें.
स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में एनएचएम की योजनाओं की समीक्षा हुई.

सांसद ने सीएमओ से कहा कि जिला महिला अस्पताल की नई बिल्डिंग में जो कमी है उसे दूर कर बेहतर ढंग से संचालन कराएं. किसान सम्मान निधि के अन्तर्गत हर रजिस्टर्ड किसान को योजना का लाभ मिले.

बिजली विभाग व शहर में साफ सफाई व अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा हुई. बैठक में जिलाधिकारी एसपी शाही, पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन ताडा, सीडीओ डॉ विपिन जैन समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’