बांसडीह (बलिया), बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर-मनियर मार्ग पर हालपुर गांव के पास बीती रात कमांडर गाड़ी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक बकवा गांव से कुछ लोग जागीर बडसरी गांव में विवाह के लड़की पसंद करने गए थे. जब यह लड़की देखकर वापस अपने घर आ रहे थे और इनकी कमांडर गाड़ी हालपुर के पास पहुंची ही थी कि एक बाइक सवार को बचाने में और घने कोहरे के कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. इस हादसे में चंद्रमा प्रसाद (50 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई वहीं 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस दुर्घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंचे बांसडीह थाना प्रभारी राजेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक अजय कुमार यादव ने सभी घायलों को बांसडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए भिजवाया. चिकित्सकों ने चंद्रमा प्रसाद को मृत घोषित कर दिया वही सभी घायलों का समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बांसडीह पर इलाज किया गया.
पुलिस ने चन्द्रमा प्रसाद के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक पंचनामा कर जिला चिकित्सालय पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मौत की सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया.
(बांसडीह से रविशंकर पांडेय की रिपोर्ट)