गोद लिए स्कूल में जिलाधिकारी ने बच्चों को दिए जूते-मोजे

बलिया, जिलाधिकारी एसपी शाही ने गुरुवार को अपने गोद लिए स्कूल कंपोजिट विद्यालय, तिलकनगर पर पहुंचकर छात्र-छात्राओं को जूते-मोजे का वितरण किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय की व्यवस्था बेहतर हो गई है, अब यहां पठन-पाठन को बेहतर बनाया जाए. पढ़ाई इतनी बढ़िया हो कि कुल नामांकन के मुकाबले 90 फ़ीसदी बच्चों की उपस्थिति होने लगे.
डीएम-सीडीओ ने सभी बच्चों से बातचीत की. उनको खूब हंसाया और प्यार-दुलार किया. उनसे कुछ सवाल भी पूछे और सही उत्तर देने वाले बच्चों की पीठ थपथपाई. उनके साथ फोटो भी खिंचवाई. करीब आधे घंटे तक हुई बातचीत में बच्चे भी खूब खुश हुए.
डीएम ने विद्यालय सुंदर बनाने में अहम योगदान देने के लिए सीडीओ व डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव की सराहना की. विद्यालय स्टाफ से कहा कि हम यहां की कमियां दूर सकते हैं, व्यवस्था आप सबको बेहतर बनाना हैं. उन्होंने ‘हमारी पाठशाला-हमारी विरासत’ अभियान के बारे में भी जानकारी ली. सीडीओ विपिन जैन ने कहा कि यहां की व्यवस्था ऐसी हो जिससे कि यह विद्यालय एक प्रेरक विद्यालय बन जाए. डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव ने विद्यालय स्टाफ से कहा कि पठन-पाठन के मामले में इसे बेहतर बनाएं.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’