शराब पिलाकर ट्रैक्टर लूटा, 3 दिन बाद दर्ज हुई चोरी की प्राथमिकी

बैरिया (बलिया). अज्ञात बदमाशों ने ड्राइवर को शराब पिलाकर बेहोश करने के बाद उसे दोकटी थाना क्षेत्र के सेमरिया बीएसटी बांध के पास फेंक दिया और ट्रैक्टर लेकर चले गए. ट्रैक्टर मालिक के तहरीर पर दोकटी पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा पंजीकृत किया है.

बताया गया है कि 16 जनवरी को बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के केवरा गांव निवासी राजकुमार मिश्र का स्वराज ट्रैक्टर कुछ अज्ञात लोगों ने उनके चालक संतोष राम से 2,000 रुपए में यह कह कर रिजर्व किया था कि बैरिया से दो पहिए वाला ट्राली खींचकर लाना है.

संतोष राम इन लोगों के साथ बैरिया पहुंचा था जहां चिरैया मोड़ पर उसे ट्रैक्टर रिजर्व कर लाए लोगों ने उसे शराब पिला दी. अधिक शराब पीने के कारण वह होश खो बैठा. बदमाशों ने उसे ले जाकर सिमरिया बांध के नीचे फेंक दिया और ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.

16 जनवरी की इस लूट की घटना की तहरीर लेकर ट्रैक्टर मालिक राजकुमार मिश्र बैरिया थाना गए. जहां पुलिस वालों ने मुकदमा लिखने से मना कर दिया. काफी चक्कर लगाने के बाद अपने चालक के साथ ट्रैक्टर मालिक दोकटी थाना पर पहुंचे. जांच के बाद मंगलवार को पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज किया.

थानाध्यक्ष दोकटी अमित कुमार सिंह से बताया कि ड्राइवर हमारे थाना क्षेत्र में बेहोश मिला था, इसलिए यहां मुकदमा दर्ज किया गया है. ट्रैक्टर की लूट नहीं हुई है. बल्कि चोरी हुई है. मामले की छानबीन की जा रही है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’