Covid19 – सोमवार को बलिया में 49 और UP में 4,703 नए मामले सामने आए

बलिया जिला प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक जिले में 49 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. इन्हें लेकर अब तक जिले में 5135+232* लोग संक्रमित हो चुके हैं.

75 संक्रमित सोमवार को स्वस्थ घोषित किए गए. अब तक 4,531 संक्रमित जिले में स्वस्थ घोषित हो चुके हैं. जिले में कोरोना एक्टिव केस 541 है. और 63 संक्रमितों की अब तक मौत हो चुकी है. जनपदीय अस्पताल में 35 मरीज भर्ती हैं, वहीं 465 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. जेल आइसोलेशन में 9 और जनपद से बाहर 32 मरीज भर्ती हैं.

कमिश्नर आजमगढ़ कल बलिया आएंगे

मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पंत सोमवार 21 सितम्बर को जिले में अपरिहार्य कारणों से नहीं आ सकें. अब वे 22 सितम्बर को निर्धारित समय पर बलिया पहुंचेंगे तथा मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले विकास कार्यक्रमों एवं Covid19 की स्थिति की समीक्षा करेंगे.

उधर, उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में COVID19 के 4,703 नए मामले सामने आए हैं. और 6320 संक्रमित व्यक्ति इलाज के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. रिकवरी रेट 80.69% हो गया है. यह जानकारी प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी. उन्होंने बताया कि कल प्रदेश में 1,35,990 सैंपल्स की जांच की गई है. अब तक प्रदेश में कुल 86,76,627 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’