रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, बलिया से चलने वाली है यह क्लोन ट्रेन

बलिया। 21 सितंबर से चुने हुए रूट पर बीस जोड़ी क्लोन ट्रेनें चलनी शुरू होंगी. ये ट्रेनें श्रमिक स्पेशल और स्पेशल ट्रेनों के अलावा होंगी. अभी फिलहाल कुल 310 ट्रेने चल रही हैं. पहले ही ये जानकारी आई थी कि सभी विशेष ट्रेनों के परिचालन की निगरानी की जाएगी और जहां भी ट्रेन की मांग होगी या वेटिंग लिस्ट होगी, वहां एक्चुअल ट्रेन से पहले एक ‘क्लोन’ ट्रेन चलाई जाएगी.

रेलवे ने कहा कि इन ट्रेनों में से 19 जोड़ी ट्रेनों के लिए हमसफर एक्सप्रेस का किराया लिया जाएगा, लखनऊ से दिल्ली के बीच ‘क्लोन’ ट्रेन के लिए यह जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराये के बराबर होगा. इन ट्रेनों की अग्रिम रिजर्वेशन अवधि 10 दिनों की होगी. रेलवे ने कहा कि ठहराव को सीमित करते समय राज्य सरकारों के सुझावों को ध्यान में रखा जा सकता है.

04055 बलिया-दिल्ली त्रैसाप्ताहिक क्लोन विषेष गाड़ी प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार एवं शनिवार को बलिया से 14:10 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 06:25 बजे दिल्ली पहुंचेगी. वापसी यात्रा में 04056 दिल्ली-बलिया त्रैसाप्ताहिक क्लोन विशेष गाड़ी प्रत्येक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को दिल्ली से 18:00 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 10:00 बजे बलिया पहुंचेगी. 04055/04056 बलिया-दिल्ली-बलिया क्लोन विशेष गाड़ी अपने यात्रा मार्ग में गाजीपुर सिटी, जौनपुर, प्रयागराज जंक्शन एवं कानपुर सेण्ट्रल स्टेशनों पर रूकेगी

पूरी लिस्ट और शेड्यूल

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE