रसड़ा (बलिया) से संतोष सिंह
श्रीनाथ सरोवर में शनिवार की सुबह नहाते समय एक युवक की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. युवक की मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं गांव में शोक की लहर दौड़ गयी.
कोतवाली क्षेत्र के नारायणपुर छिटनहरा निवासी कृष्णा चौहान (24) पुत्र मदन चौहान अपने गांव के ही साथी अभिषेक के साथ श्रीनाथ सरोवर में नहाने के लिए आया हुआ था. नहाते समय कृष्णा गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. उसके साथी अभिषेक के शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने डूबते युवक को बाहर निकाला.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को अस्पताल पहुंचाया. वहां चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. युवक लखनऊ में काम करता है. सुबह ही अपने घर पर आया था. घर पर बैग रखकर ही अपने मित्र के साथ वह नहाने आया था.