सहकारी ग्राम विकास बैंक के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए कुंवर विजय सिंह

बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय

चुनाव जैसा भी हो, वर्तमान परिवेश में हर तरफ वर्चस्व की लड़ाई है. ऐसे में पार्टी संगठन का चुनाव हो, किसी संस्था का या कोई भी चुनाव हो निर्विरोध सम्पन्न हो जाए तो निश्चित ही प्रशंसनीय कहा जाएगा. बुधवार को सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के अध्यक्ष पद हेतु बाँसडीह शाखा का नामांकन भरा गया. जिसमें भाजपा प्रत्याशी के रूप में कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू जी ने अपना नामांकन भरा.

भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद दूबे तथा भाजपा नेत्री केतकी सिंह सहित समस्त मण्डल अध्यक्षों की उपस्थिति में नामांकन दाखिल हुआ. जानकारी के मुताबिक नामांकन से पूर्व सभी भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता बाँसडीह डाकबंगला में एकत्र हुए. उसके बाद भाजपा उम्मीदवार कुंवर विजय सिंह उर्फ पप्पू सिंह के साथ बाँसडीह स्थित सहकारी बैंक पर पहुँचे. वहीं चुनाव अधिकारी दिलीप कुमार खरवार के समक्ष नामांकन दाखिल हुआ. जहां पप्पू सिंह को निर्विरोध चुन लिया गया.

कारण कि किसी ने विरोध में पर्चा दाखिल नहीं किया. ऐसे माहौल में भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि बांसडीह सहित अन्य जनपद के चारों बैंकों पर भाजपा का कब्जा होगा. आगामी सहकारी तथा पंचायत चुनाव में भी भाजपा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी और अपना पताका फहराएगी.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

नवनिर्वाचित भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष पप्पू सिंह ने कहा कि भाजपा नेतृत्व ने हमको न सिर्फ उम्मीदवार बनाया, बल्कि निर्विरोध मुझे जिम्मेदारी भी सौंप दिया. इसके लिए मैं आजीवन ऋणी रहूंगा. इस अवसर पर श्रीनिवास मिश्र, प्रभु उपाध्याय, शशिकांत सिंह, मुन्न जी कुमार, शीतांशु गुप्ता, प्रमोद सिंह, दिनेश तिवारी, सतेंद्र सिंह, कन्हैया सिंह, सुभाष वर्मा, सीपी सिंह, मुन्ना उपाध्याय, राजेश सिंह, देवेन्द्र सिंह, अखिलेश तिवारी, रमेश वर्मा, सन्तोष सेठ सहित आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE