सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास हुई हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार


बांसडीह/सहतवार से रविशंकर पांडेय

सुरहिया कोल्ड स्टोरेज के पास हुई सब्जी विक्रेता की हत्या के मामले में सहतवार पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने तीन तमंचे और तीन जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. उन्हें विभिन्न धाराओं में निरुद्ध कर फिलहाल जेल भिजवा दिया गया है.

सहतवार थानाध्यक्ष मन्टू राम ने बताया कि कृष्ण कुमार वर्मा के पुत्र जितेन्द्र की तहरीर पर कुसहर निवासी राधेश्याम वर्मा को हिरासत में लेकर पुछताछ की गई. पुछताछ में पता चला कि इस हत्या के मामले मे हरपुर और बिगही, थाना बाँसडीह रोड के भी लड़के शामिल हैं. सहतवार पुलिस ने मंगलवार की रात राधेश्याम द्वारा बताए गए हरपुर निवासी डोमन राम के घर पहुँचकर दरवाजा खुलवाया. वहां डोमन का बेटा चुनमुन राम और बिगही थाना बाँसडीह रोड निवासी इन्द्रजीत पुत्र विजय शंकर राम मिल गए. जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने तलाशी लिया. तलाशी लेने पर दोनों के पास से एक-एक अदद 315 बोर का कट्टा व एक एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. सहतवार पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया.

ज्ञात हो कि 14अगस्त को सुबह कुसहर निवासी कृष्ण कुमार वर्मा (50) केवरा मण्डी से सब्जी बेचकर वापस घर लौट रहा था. इसी दौरान रास्ते मे 8 बजे के करीब सहतवार बाँसडीह मुख्य मार्ग पर सुरहिया कोल्ड स्टोर के पास पीछा कर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने कृष्ण कुमार की गोली मारकर सरेराह हत्या कर दी थी. इसमे कृष्ण कुमार के बेटे जितेन्द्र की तहरीर पर सहतवार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन मे जुट गयी थी. इस मामले में अन्य अभियुक्तों को गिरफ्तारी के लिए सहतवार पुलिस तलाश में जुटी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’