
सिकन्दरपुर (बलिया)। विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के खेजुरी में आयोजित भासपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां पूर्वांचल राज्य के स्थापना का मुद्दा छाया रहा, वहीं आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा भासपा गठबंधन की सरकार बनाने हेतु कमरकस लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई.
इसे भी पढ़ें – गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है नरही कांड – ओम प्रकाश राजभर
इसे भी पढ़ें – बलिया लाइव पर भासपा की खबरें
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE
मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी संगठन की जान होते हैं. उनके प्रयासों से ही 2017 के चुनावों में प्रदेश में भाजपा भासपा की सरकार बन पाएगी. अति पिछड़ों व अति दलितों को न्याय पूर्ण आरक्षण देने तथा पूर्वांचल राज्य की स्थापना के लिए संघर्ष जारी रखने की घोषणा की गई. सपा व बसपा को दलितों और पिछड़ों का विरोधी बताया. आनंद मिश्र, पूर्व विधायक दीनानाथ चौधरी, विनोद तिवारी, मुन्ना चौहान, अमरजीत चौहान, सुनील सिंह आदि ने भी इस मौके पर विचार रखा. जिलाध्यक्ष हरिनारायण राजभर ने आभार व्यक्त किया. अध्यक्षता मुन्ना राजभर व संचालन रजनीश श्रीवास्तव ने किया.
इसे भी पढ़ें – अगली सरकार भाजपा-भासपा गठबंधन की – राजभर