Latest on बलिया LIVE

news update ballia live headlines

सर्प दंश से बुजुर्ग महिला की मौत

बांसडीह। किसी विषैले जंतु के काटने से शनिवार को मंजू देवी (60) पत्नी स्वर्गीय योगेन्द्र सिंह की मौत हो गई. मंजू देवी मनियर थाना क्षेत्र के सरवार ककरघट्टी गांव की निवासी थी. बताया जाता है कि मंजू देवी अपने किचन में खाना बनाने के लिए गई थी, तब तक विषधर सर्प ने उन्हें डंस लिया. उसके बाद परिजन झाड़-फूंक कराने के लिए बांसडीह रोड स्थित सती माई के स्थान पर ले गए. वहां कोई फायदा नहीं मिलने पर उन्हें जिला अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंजू देवी मायके में मनियर नवरसा पर रह रही थी. उनकी शादी बिहार के ग्राम नरीनपुर थाना आदर जिला सीवान के योगेंद्र सिंह के साथ हुई थी. योगेंद्र सिंह का देहांत करीब 3 साल पूर्व हो चुका है. उनके परिवार में मंजू सिंह की छोटी बहन बेबी सिंह और उनकी पुत्री अमृता सिंह उर्फ छोटी है. परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

Latest on बलिया LIVE

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’