

बैरिया (बलिया)। एक तरफ रक्षा बंधन पर्व के नाम पर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ाई गई तो दूसरी तरफ कोरोना ने फिर दे दी दस्तक. बता दें कि रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर में विगत 30 जुलाई को एक 17 वर्षीय किशोर कोरोना संक्रमित मिला था.
इसके बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोटवा के स्वास्थ्य टीम ने उसके परिवारी जन का जांच के लिए सैम्पल लिया था. उक्त सैम्पल की रिपोर्ट में एक ही घर से एक छह वर्षीय लड़का, एक नौ वर्षीय पुत्री, एक 10 वर्षीय पुत्री के अलावा 35 वर्षीय व 55 वर्षीय दो महिलाओं समेत कुल पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए गए.
