बांसडीह (बलिया) से रविशंकर पांडेय
बांसडीह कोतवाली थाना क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित सम्पर्क मार्ग के पास खेत में गुरुवार की सुबह अधेड़ का शव मिलने से लोग स्तब्ध रह गए.
खेत में काम करने जब मजदूर पहुँचे तो लगभग 50 वर्षीय अधेड़ व्यक्ति उल्टे मुँह सोया दिखाई दिया. लोगों को संदेह हुआ कि शराब सेवन किया होगा, लेकिन उसके करीब जाकर चेक करने पर पता चला कि उसकी सांसें थम गई थी. मजदूरों ने किसी तरह इस बात की सूचना पुलिस को दी. बाँसडीह के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, उपनिरीक्षक अजय यादव, पुलिस चौकी इंचार्ज रामसिंह यादव पुलिस बल के साथ मौके पहुंच गए. प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है, मगर उसकी शिनाख्त नही हो पा रही है.