बलिया में शुक्र की रात छह तो शनि की सुबह 18 नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि

बलिया। बलिया जिले में शनिवार को जारी हेल्थ बुलेटिन में 18 लोग नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. शुक्रवार की देर रात आई रिपोर्ट में जिले में छह नए कोरोना पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई थी. अब यहां संक्रमितों की संख्या 172 हो गई है. इसमें से 99 स्वस्थ्य होकर घर लौट चुके है.

इसी क्रम में वाराणसी में शनिवार को कोरोना से 22वीं मौत की सूचना है. कोरोना से पीड़ित 60 वर्षीय महिला ने बीएचयू में दम तोड़ दिया. वह वाराणसी के चौक थाना क्षेत्र के दालमंडी इलाके की रहने वाली थी. वहीं आठ और लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

उधर, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘मोती सिंह’ और उनकी पत्नी कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. दोनों को संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है. मोती सिंह ने एक न्यूज एजेंसी को बताया है कि वह अस्पताल में इलाज करा रहे हैं और उनकी तबियत ठीक है. ग्रामीण विकास मंत्री को शुक्रवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. वह शुक्रवार को हुई जांच में संक्रमित पाए गए. उनकी पत्नी भी संक्रमित पाई गई है. भारतीय जनता पार्टी से विधायक मोती सिंह 4 बार से प्रतापगढ़ जिले की पट्टी विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.

लेटेस्ट महत्वपूर्ण खबरें