केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल 12 को बलिया में

बलिया। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल दीनदयाल ग्राम ज्योति योजना का शुभारंभ 12 अक्टूबर को बलिया के टाउन हॉल मैदान से करेंगे. स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कारपोरेशन के माध्यम से बलिया के प्राथमिक एवं जूनियर हाई स्कूलों में बने 2800 शौचालयों एवं अटल ज्योति योजना के अंतर्गत 2800 स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण भी करेंगे.

इसे भी पढ़ें – भृगु क्षेत्र के लिए गडकरी ने खोला सौगातों का पिटारा

इस कार्यक्रम के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख पदाधिकारियों एवं नेताओं की बैठक सांसद भरत सिंह के नेतृत्व में टाउन हाल में हुई. सांसद भरत सिंह ने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र की हमारी सरकार सर्वांगीण विकास के माध्यम से भारत के प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में खुशहाली लाने का काम कर रही है. इस अवसर पर 12 अक्टूबर को टाउन हाल के मैदान में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल की जनसभा भी होगी. सांसद श्री सिंह ने जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की. बैठक में माधव प्रसाद गुप्त, प्रदीप सिंह, हेमंत पाठक, अरुण सिंह बंटू, मंजू सिंह, राजधारी सिंह, जय प्रकाश सिंह, बाल्मीकि त्रिपाठी, पूर्व विधायक भगवान पाठक, नागेंद्र पांडेय, रामइकबाल सिंह, लक्ष्मण सिंह, राजेश गुरु, देव आनंद सिंह, गामा सिंह, इंजीनियर प्रवीण प्रकाश, बृजभान चौहान, डॉ अरुण श्रीवास्तव, वीएन राय, प्रेम प्रकाश सिंह पिंटू, खड़क बहादुर तिवारी, रमेश राय और बद्री प्रसाद आदि मौजूद रहे.

इसे भी पढ़े – बलिया वालों के अरमानों को पंख लगाएंगे गडकरी

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE