
नवानगर (बलिया)। सपा राज में क्षेत्र में विकास की गंगा बही है. आगे भी विकास का क्रम जारी रहेगा. ऐसा कहना है प्रदेश के पशुधन मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी का. श्री रिजवी का रविवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर सपा कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने माला पहना कर जोरदार स्वागत किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि अखिलेश सरकार ने प्रदेश के खजाने का मुंह गांव की तरफ खोल दिया है. गांव क्रमशः विकास करते जा रहे हैं. साथ ही नागरिक समस्याओं का समाधान तेजी से हो रहा है.
इसे भी पढ़ें – आखिर रिजवी के पीठ में छुरा कौन घोंप रहा है

इसे भी पढ़ें – गवर्नर ने पूछा सीएम से, रिजवी शपथ क्यों नहीं ले रहे
बंसी बाजार चट्टी पर जहां वरिष्ठ नेता अखिलेश सिंह गुड्डू व अजीत सिंह बिट्टू के नेतृत्व में 51 किलोग्राम का माला पहनाकर लोगों ने स्वागत किया, वही तिलौली में प्रमोद सिंह कठघरा में जय प्रताप सिंह गुड्डू चाड़ी मोड़ पर संतोष सिंह, नवानगर , नवरत्नपुर, करमौता रूद्रवार आदि स्थानों पर भी जोरदार स्वागत किया गया.
इसे भी पढ़ें – साध पूरी होते ही जश्न में डूबा सिकंदरपुर

इसे भी पढ़ें – महिलाओं के उत्थान के लिए सपा कटिवद्ध – रिजवी
अरविंद कुमार सिंह पप्पू ,दिग्विजय सिंह ,नूरुल हसन, रामबचन यादव, गुरुजलाल राजभर ,मदन राय मुन्नीलाल यादव ,फून्नू राय, सत्येंद्र शर्मा लालू ,विवेक सिंह आदि मौजूद थे. इसी क्रम में नगरा चौराहा पर पूर्व ग्राम प्रधान राजू पांडेय व जय राम पांडेय के नेतृत्व में नागरिकों ने पशुधन मंत्री मोहम्मद रिजवी का मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें – जियाउद्दीन रिजवी ने किया स्टीमर संचालन का शुभारंभ